बहन को सांत्वना देने गाजियाबाद पहुंचे CM योगी, कल हुआ था बहनोई का अंतिम संस्कार
गाजियाबाद, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अभी-अभी गाजियाबाद पहुंचे हैं। यहां सीएम योगी अपनी बहन के घर उन्हें सांत्वना देने आये हैं। बताते चलें कि सीएम योगी के बहनोई का निधन कौशाम्बी स्थित यशोदा अस्पताल में हो गया था। कल उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में निगमबोध घात पर कर दिया गया है। गौरतलब है कि सीएम योगी कल मुंबई में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के चलते अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। इसलिए वो आज अपनी बहन के घर पहुंचे हैं।
सीएम योगी के बहन का घर गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में स्थित घरौंदा सोसाइटी में है। सीएम योगी यहां उनके घर पहुंचकर परिवार वालों से मिलेंगे। जिसके बाद उनका लखनऊ वापिस आने का कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें -10 रुपए में तीन साल की गारंटी'... OP Rajbhar की की नई स्कीम का Video वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
