'10 रुपए में तीन साल की गारंटी'... OP Rajbhar की की नई स्कीम का Video वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पार्टी की सदस्यता लेने पर ओपी राजभर पार्टी के सदस्यों की सुरक्षा के लिए तीन साल तक गारंटी, वारंटी देने का दावा करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो (viral video) लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें 10 रुपये की सदस्यता शुल्क देकर पार्टी के सदस्यों को सुरक्षा देने का दावा किया जा रहा।
“10 रुपए में 3 साल की गारंटी”
ओपी राजभर वीडियो में आगे कह रहे हैं, “अगर हम नहीं आ पाए तो हम गारंटी लेते हैं कि हमारा नेता जिला अध्यक्ष, प्रदेश का नेता, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष या हमारा कोई न कोई नेता आपके सुख दुख में आएगा।”
वायरल हो रही ओपी राजभर की यह वीडियो बलिया जिले के रसड़ा पार्टी कार्यालय की है। ओपी राजभर ने कहा, "3 साल की गारंटी और वारंटी ले रहे हैं। आपके यहां कोई मुसीबत होगी थाना, ब्लॉक, जिला की या आपके यहां कोई दुख होगा, सुख होगा हम बिना पैसा लिए आपके दरवाजे आएंगे। आपकी पूरी मदद करेंगे। लेकिन हम 3 साल की गारंटी ले रहें हैं, आपको सिर्फ हमारी एक रसीद लेनी होगी जिसका मूल्य मात्र 10 रुपए है।”
यह भी पढ़ें:-हरदोई: 4 करोड़ 58 लाख की लागत से शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगा विकास, राज्य मंत्री ने दी सौगात
