सीएम योगी से बोले सुनील शेट्टी- बंद कराएं #BoycottBollywood

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बॉलीवुड (Bollywood) में अन्ना के नाम से मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने मुंबई में सीएम योगी (CMYogi) के साथ निवेशकों की मीटिंग में शामिल हुए। इस दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साइबरस्पेस पर #BoycottBollywood ट्रेंड को रोकने में मदद करने का अनुरोध किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी बुधवार को मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। 

इस दौरान उन्होंने फिल्म उद्योग की कई हस्तियों से मुलाकात की और यूपी की आगामी फिल्म सिटी में फिल्मों की शूटिंग करने के अवसरों पर चर्चा की। इस दौरान सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से आग्रह किया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करें और #BoycottBollywood ट्रेंड को रोकें। उन्होंने कहा, ‘हम केवल अपराध या ड्रग्स के बारे में नहीं हैं बल्कि यह हम ही हैं जो अपने संगीत और कला से भारत को दुनिया में गौरवान्वित करते हैं। 

आज लोग सोचते हैं कि बॉलीवुड अच्छी जगह नहीं है, लेकिन हमने यहां कितनी अच्छी फिल्में बनाई हैं। मैं भी ऐसी ही एक फिल्म का हिस्सा था, जब मैंने बॉर्डर की थी। बैठक में सुनील शेट्टी के अलावा, रवि किशन, जैकी भगनानी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, सोनू निगम के साथ बोनी कपूर और सुभाष घई सहित अन्य हस्तियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े:-सपा विधायक लकी यादव ने सरकारी तंत्र पर लगाया अनसुनी का आरोप, जानें क्या मामला

 

संबंधित समाचार