शाहजहांपुर: पत्रावलियां ठीक न मिलने पर भड़के डीएम, प्रशासनिक अधिकारी सहित लिपिकों की लापरवाही

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

तीन दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश  

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पत्रावलियों का रख रखाव ठीक से न करना और अलमारियों में गंदगी मिलना प्रशासनिक अधिकारी सहित पांच लिपिकों को भारी पड़ गया। डीएम ने संबंधितों से नाराजगी जताते हुए जवाब-तलब किया। साथ ही तीन दिन के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को निर्देश दिए हैं। डीएम ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में स्थित संयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां काफी अव्यवस्थाएं पाए जाने पर डीएम ने सख्ती दिखाई।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बाइक सवार युवकों ने गेटमैन को पीटकर किया बेदम, मोबाइल भी छीन ले गए आरोपी

साथ ही हिदायत दी गई कि अगर सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीएम उमेश प्रताप सिंह ने संयुक्त कार्यालय की प्रशासनिक अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के शिथिल पर्यवेक्षण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि नियमित सभी पटलों का पर्यवेक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए।

संयुक्त कार्यालय कक्ष की छत के मरम्मत कार्य को भी जल्द कराए। पत्रावलियों का रख रखाव ठीक न पाए जाने एवं पटल व अलमारियों में गंदगी मिलने पर डीएम ने एआरए नरेश, विविध लिपिक हरगोविंद, साहूकारा लिपिक अमित यादव, स्थानीय निकाय लिपिक राजेश कुमार एवं परिवाद लिपिक राकेश मिश्रा से जवाब-तलब किया। न्याय सहायक के अभिलेख व्यवस्थित पाए जाने पर डीएम ने प्रशंसा भी की।

डीएम ने प्रशासनिक अधिकारी से कहा कि अगले तीन दिन के अंदर सभी अभिलेख व्यवस्थित कराकर एवं पटलों व अलमारियों की सफाई कराए। अनावश्यक रूप से पड़े इलेक्ट्रानिक एवं अनउपयोगी सामग्री को नियमानुसार निस्तारित कराए।

डीएम ने निर्देश दिए  सभी कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे और अपने पटल पर बैठकर अपने कार्य निपटाए। सभी कर्मचारियों की व्यक्तिगत पत्रावालियां नियमित रूप से अद्यतन कराई जाए। नाजिर को निर्देश दिए कि कार्यालय में सामान्य कमियों को तत्काल ठीक कराए।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पाबंदी के विरोध में ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

संबंधित समाचार