शाहजहांपुर: पाबंदी के विरोध में ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोतवाल ने समस्या उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कहकर किया शांत

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। हाईवे पर ई-रिक्शा के संचालन पर पाबंदी लगाए जाने के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने पुरानी गल्ला मंडी पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। कोतवाल के समझाने के बाद ई-रिक्शा चालक शांत हो गए। सरकारी पाबंदी के खिलाफ विरोध जताने के लिए ई रिक्शा चालक नगर की पुरानी गल्ला मंडी पहरगंज में जमा हुए।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बिस्तर न रजाई... लगी ठंड तो महिला की चली गई जान, पति ने की सरकारी योजनाओं की मांग

इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने बताया कि प्रशासनिक पाबंदी से ई-रिक्शा चालकों के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के साथ-साथ ई-रिक्शाओं की किस्त भी नहीं भर पा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने सख्ती से कहा कि नगर में ई-रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शे से सवारियों को ढ़ोए लेकिन हाईवे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

कोतवाल ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को वह उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे। बीते दिन कोतवाल राजकुमार शर्मा ने पुलिस की टीमें बनाकर हाईवे पर सवारियां एवं माल लेकर चलने वाले लगभग 62 ई-रिक्शों को उनके चालकों सहित हिरासत में लिया था, हालांकि इस दौरान किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई थी।

इसके बाद कोतवाल ने कोतवाली में रिक्शा चालकों के साथ बैठक कर राज्य सरकार के नियमों एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हाईवे पर ई रिक्शा चलाने पर रोक लगा दी थी। प्रदर्शन के दौरान नीरज, विनीत कुमार, सुरेश कुमार, आरिफ, अशोक, राधेश्याम,  नसीम, दिलशाद, लाला,  फुरकान, भोला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नियमित टीकाकरण की खबरा प्रगति में डीएम ने दिखाई सख्ती, नोटिस जारी

संबंधित समाचार