शाहजहांपुर: बिस्तर न रजाई... लगी ठंड तो महिला की चली गई जान, पति ने की सरकारी योजनाओं की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, बंडा/शाहजहांपुर। क्षेत्र के एक गांव में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पति का कहना है कि सुविधाएं नहीं होने की वजह से ठंड लगने से जान चली गई। महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पीड़ित पति ने प्रशासन से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने की मांग की है।

गांव ढुकरी बुजुर्ग निवासी गंगाराम ने बताया कि वह खुटार थाना क्षेत्र के गांव उजागरपुर का रहने वाला है। सगे भाई से विवाद होने पर करीब 20 वर्ष पहले वह ढुकरी में अपनी बहन नन्हीं व बहनोई भिखारीलाल के पास आकर रहने लगा था। जैसे-तैसे मजदूरी से उसने गांव में ही थोड़ी सी जगह खरीद ली और पत्नी गीता देवी के साथ उसी जगह में बने एक टीन शेड वाले कमरे में रहने लगा।

बुधवार की रात करीब एक बजे उसकी पत्नी को कड़ाके की ठंड लगने लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। गंगाराम ने बताया कि उसके पास इतनी पूंजी नहीं है कि वह रजाई और बिस्तर ला सके, यहां तक कि उसके पास चारपाई भी नहीं है। पत्नी सहित वह कमरे में धान की पराली पर लेटा करता था।

पत्नी की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसे गांव वालों की मदद लेनी पड़ी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गंगाराम को सरकार की तरफ से आज तक कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल सका। उसे न तो राशन कार्ड, न आवास और न शौचालय का लाभ दिया गया। वह गांव के लोगों की मजदूरी करके अपना पेट पालता था। इतना ही नहीं खाना बनाने तक के लिए उसके पास बर्तन तक नहीं हैं। जबकि प्रधान उसके रिश्तेदार हैं।

वहीं इस संबंध में प्रधान चेतराम ने बताया कि गंगाराम उसका रिशेतदार है, उसका अभी हाल ही में आधार कार्ड बना है। सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाने का कारण पूछने पर  प्रधान ने फोन काट दिया।

इस संबंध में एसडीएम को मामले की जानकारी दी जा रही है। युवक की राहत आपदा प्रबंधन से हर सम्भव मदद की जाएगी---रामसेवक द्विवेदी, एडीएम प्रशासन।

यह भी पढ़ें- शहजहांपुर: नियमित टीकाकरण की खबरा प्रगति में डीएम ने दिखाई सख्ती, नोटिस जारी

संबंधित समाचार