शाहजहांपुर: नियमित टीकाकरण की खबरा प्रगति में डीएम ने दिखाई सख्ती, नोटिस जारी
टीकाकरण सत्र में गैर हाजिर सभी एएनएम के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नियमित टीकाकरण की प्रगति खराब होने पर कलान, कांट, मदनापुर एवं निगोही के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही टीकाकरण सत्र के दौरान गैर हाजिर रहने वाली एएनएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए है। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को टीकाकरण की समीक्षा बैठक की, जिसमें लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। डीएम की इस कार्रवाई से अफसरों में खलबली मच गई।
कलेक्ट्रट सभागार में डीएम ने जिला टास्कफोर्स की बैठक में कहा कि सुधार न होने पर इन प्रभारी चिकित्साधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। शाहजहांपुर नगर क्षेत्र में भी नियमित टीकाकरण में सुधार के लिए डीएम ने निर्देश दिए।
डीसीपीएम को नोटिस जारी करने के साथ निर्देश दिए कि काम न करने वाली आशाओं की सूची दें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। खराब प्रगति एवं उचित ड्रेस में बैठक में न आने पर बीसीपीएम कलान को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी। कार्य में सुधार न होने पर सेवा समाप्त के लिए कहा।
मीजल्स रूवेला के विशेष टीकाकरण अभियान के लिए भी संबंधित अफसरों को निर्देश दिये। कहा कि सत्र आयोजन से पहले वुलावा पर्ची अवश्य दी जाए। ग्राउंड लेवल स्टाफ के संवेदीकरण के लिए प्रशिक्षण कराए जाए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत
