कड़कड़ाती ठंड में बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आई रवीना टंडन, चिड़ियाघर में भेजे हीटर और दवाईयां

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कानपुर के चिड़ियाघर में बेजुबान जानवरों के लिए हीटर और दवाईयां भेजी हैं। रवीना टंडन एनिमल लवर्स है। वह अक्सर एनिमल्स को देखने के लिए जंगलों का दौरा करती रहती हैं। अब हाल ही में रवीना ने बेजुबानों के प्रति बड़ा दिल दिखाया है। 

रवीना ने कानपुर के चिड़ियाघर में बेजुबान जानवरों के लिए हीटर और दवाईयां भेजी हैं, जिसके बाद वाइल्डलेंस ईको फाउंडेशन की टीम ने रवीना का धन्यवाद किया और बताया कि टीम ने एक 6 माह के बाघ शावक का नाम रवीना के नाम पर रखने का फैसला लिया है। रवीना के सराहनीय कदम पर वाइल्डलेंस ईको फाउंडेशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'बड़े दिल वाली रवीना टंडन का धन्यवाद।

 इस कड़कड़ाती सर्दी में आप बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आई। हीटर और दवाईयों की जरुरत को आपने समझा। चिड़ियाघर की पूरी टीम ने आपके नाम पर एक 6 महीने के बाघ शावक का नाम रखा है।'इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए रवीना ने लिखा-, 'कानपुर चिड़ियाघर की पहल शानदार है।' 

ये भी पढ़ें:- महिलाओं की बेहतर सेहत की जिम्मेदारी केवल उनकी नहीं, परिवारों की भी है : विद्या बालन

संबंधित समाचार