कासगंज: शहर में सक्रिय है बदमाशों का गैंग, दो प्रतिष्ठानों पर की चोरी
कासगंज, अमृत विचार। जनपद कासगंज की सदर कोतवाली इलाके में चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है, पूस की सर्द रात और घने कोहरे के बीच चोरों का गैंग शहर में वारदात को अंजाम देने के लिए बेखौफ घूम रहा है। यह चोर पुलिस के गश्त को धता बता रहे हैं या यूं कहें कि कासगंज पुलिस सो रही है और चोर जाग रहे हैं।
मामला कासगंज सदर कोतवाली इलाके के सूत की मंडी का है। जहां देर रात चोरों का एक गैंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सूत की मंडी इलाके में यह गैंग पहुंचकर पहले रैकी करता है और फिर उसके बाद गली में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन काटना शुरू कर देता है। सीसीटीवी कैमरा कनेक्शन काटने के बाद बीती रात घने कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक दुकान की छत पर चढ़कर उसका जाल काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
कासगंज सदर कोतवाली इलाके के सूत की मंडी में प्रदीप अग्रवाल नाम के व्यापारी की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर यहां से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और एलईडी चुरा कर ले गए। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि चोर बड़े इत्मीनान से पूरी गली की रेकी करते हैं और उसके बाद सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन काट देते हैं और फिर प्रदीप अग्रवाल नाम के व्यापारी की दुकान की छत पर चढ़कर जाल काटकर दुकान के अंदर प्रवेश करते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
इस मामले में प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रखर बंसल के मुताबिक चोर एलईडी स्क्रीन और डीवीआर लेकर गए हैं और पूरी दुकान चेक करने के बाद ही पता चलेगा के क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। वहीं एक मोबाइल की दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया, जब वहां से कुछ हाथ नहीं लगा तो चोर तार काटकर सीसीटीवी कैमरे को अपने साथ ले गए।
इस मामले में जब कासगंज पुलिस के एसपीबीबी जीटएस मूर्ति से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में जांच के बाद कोई वर्जन देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: रेलवे ओएचई तार की चपेट में आ कर जिंदा जला युवक
