Pathan Movie पर टली सुनवाई, जानिए क्या मिली है अगली तारीख    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। फिल्म पठान में भगवा रंग के प्रति की गई टिप्पणी और प्रदर्शित अश्लीलता के मामले में बहराइच सिविल कोर्ट में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर दायर वाद की शनिवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन कंडोलेंस के चलते अब पेशी की तिथि 10 जनवरी तय की गई है।

महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर द्वारा बहराइच सिविल कोर्ट की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट वर्तिका आनंद की अदालत पर बीते दिसंबर माह में फिल्म पठान को लेकर वाद दायर किया गया था। दायर वाद में अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पूरी यूनिट को जनहित में दंडित करने की मांग की गई थी। यह भी कहा गया था कि फिल्म में प्रदर्शित डायलॉग और चित्र से आम जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। 

दायर याचिका को स्वीकार करते हुए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के लिए 7 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी। लेकिन शनिवार को न्यायालय में कंडोलेंस होने के चलते फिल्म पठान मामले की पेशी 2 दिन बाद 10 जनवरी को होगी। भवानी ठाकुर के वकील रविंद्र पाल सिंह और कन्हैया सिंह तोमर ने बताया कि न्यायालय 10 तारीख को पेशी पर सुनवाई करते हुए भवानी ठाकुर का बयान दर्ज करवा सकती है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: घर में अजगर घुसने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा  

संबंधित समाचार