Video Viral: इस देश के राष्ट्रपति गा रहे थे राष्ट्रगान! इतने में गीली हो गई पैंट, और फिर...

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

President Salva Kiir Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर मयार्डिट का एक वीडियो वायरल जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर द. सूडान में पत्रकारों और सरकार के बीच जमकर बवाल हो रहा है।

दक्षिण सूडान में एक पत्रकार संघ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय प्रसारक के छह कर्मचारियों को उस फुटेज के संबंध में हिरासत में लिया गया है जिसमें देश के राष्ट्रपति को एक कार्यक्रम के दौरान खुद पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है।

दरअसल, राष्ट्रपति सल्वा कीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पैंट गीली नजर आ रही है। यह वीडियो एक पब्लिक कार्यक्रम के दौरान की है। खबरों के मुताबिक, वीडियो में दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर को देश के राष्ट्रगान के लिए खड़ा देखा जा सकता है, इसी दौरान उनकी पैंट का एक भाग गिला दिखता है। वीडियो से सभी को संदेह हो गया कि राष्ट्रपति ने पैंट में ही पेशाब कर दिया है। दरअसल राष्ट्रपति सल्वा कीर मयार्डिट के दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति बनने के बाद से देश में कोई चुनाव नहीं हुए हैं। 

इस वीडियो को SomaliaNOW नाम के यूजर ने ट्विट किया है। ट्विट कर लिखा है कि दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर मयारदित के एक सार्वजनिक समारोह में पैंट गीला करने के बाद दुखद स्थिति।यह हर अफ्रीकी देश का भविष्य है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बाद में कहा कि उन्होंने खुद को "अत्यधिक देशभक्ति" महसूस करते हुए पेशाब किया।
 

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए समिति के प्रतिनिधि मुथोकी मुमो ने कहा, यह गिरफ्तारी सरकार के मनमानी रवैये को दर्शाता है, जिसमें पत्रकारों को सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा, "अधिकारियों को इन छह पत्रकारों को बिना शर्त रिहा करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आगे बिना किसी धमकी और गिरफ्तारी के काम कर सकें।"

ये भी पढ़ें- सेल्समैन ने बच्चों को टीवी दिखा कर जीता दिल, वीडियो वायरल 

संबंधित समाचार