अयोध्या: रचनात्मक व कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति आवश्यक :  अनुराग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एसएसवी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव, विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

अमृत विचार, अयोध्या। अच्छे से मेहनत करोगे तो आगे बढ़ोगे। कोई भी सफलता छोटी नहीं होती और कुछ भी बिना मेहनत के नहीं मिलता। कुछ खोना पड़ता है। ताकत लगानी पड़ती है और प्लानिंग बनानी पड़ती है। यह बात सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कही। वह शनिवार को एसएसवी इण्टर कालेज में आयोजित वार्षिक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी के सचिव त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के सामने एक स्वर्णिम भविष्य लेकर रही है। विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक वीरेश वर्मा ने कहा कि शिक्षा मानवता की और उदारता की प्रेरणा देती है। प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने अतिथियों का स्वागत  किया। संचालन विवेकानन्द पाण्डेय ने किया।

विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत, वंदेमातरम की प्रस्तुति दी। मयार्दापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम धर्मनगरी अयोध्या पर आधारित अवधी लोकगीत ने सभी को विभोर कर दिया। हाईस्कूल इंटर के मेधावियों को रोटरी क्लब नंदलाल मुकुंदी देवी मेहरो मेमोरियल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयसराज वर्मा, त्रियुग नारायण तिवारी, रमाकांत पाण्डेय, रामनेग गौतम, प्रधानाचार्य डॉ .राम सुरेश मिश्र, डॉ. राम कृष्ण मिश्र, डॉ. अशोक मिश्रा, डॉ. तारा सिंह,  बसंत कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : सर्वाधिक रिपोर्ट बिजली चोरी की, महिला थाने में शिकायतों का टोटा

संबंधित समाचार