अमरोहा : खाकी वर्दी पहन ठगी करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर ठगे 55,000

अमरोहा,अमृत विचार। वर्दी पहन कर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला को बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर 55,000 की ठगी की थी। पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया,वहां से उसे जेल भेज दिया है। 
 
सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि थाना बछरायूं क्षेत्र के गांव चौखट निवासी नसरीन जहां का आरोप है कि अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बटवाल नई बस्ती निवासी कासिम ने खुद को पुलिस में दरोगा बताया। उसने बैंक से लोन दिलाने का विश्वास देते हुए नसरीन जहां से ऑनलाइन 55,000 ठग लिए। महिला से हाई स्कूल, इंटर की अंक तालिका व प्रमाण पत्र भी ले लिए, लेकिन, आज तक लोन नहीं मिला पाया। 

पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ तो उसने रुपये वापस मांगे,  लेकिन वह टालमटोल करता रहा। इस बीच पीड़िता के पति ने जब उस पर रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो कासिम ने उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे से की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने कासिम के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

प्रभारी निरीक्षक हरिषवर्धन सिंह ने बताया कि पकड़ा गयाआरोपी कासिम खुद को दरोगा बताकर लोगों पर रौब झाड़ते था। पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों के साथ ठगी किया करता था। शनिवार शाम को वर्दी पहने आरोपी  को आजाद रोड से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा दिया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : जिला बदर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कराई मुनादी

संबंधित समाचार