ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: चेन्नई में 9 और नई दिल्ली में 13 को रोड शो

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

- कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, बंगलूरू व चंडीगढ़ में भी निवेशकों को रिझाने जाएंगे मंत्री और अफसर

लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए घरेलू निवेशकों व उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने करने के लिए मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे के बाद अब 13 जनवरी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अथवा ब्रजेश पाठक के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र नई दिल्ली जाएंगे। इससे पहले 9 जनवरी को औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी के नेतृत्व में अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल की चेन्नई जाने की संभावना है।
10 दिसम्बर से लेकर 20 दिसम्बर तक प्रदेश में मंत्रियों व अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल 16 देशों में करोड़ों के निवेश के प्रस्ताव लेकर लौटा था। चार और पांच जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मुंबई के दौरे के साथ ही घरेलू निवेशकों और उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के आकर्षित करने की शुरूआत हुई।

नई दिल्ली और चेन्नई के बाद कोलकाता (17 जनवरी), हैदराबाद (18 जनवरी), अहमदाबाद (20 जनवरी) और बंगलुरु (23 जनवरी) और चंडीगढ़ (27 जनवरी) को रोड शो निर्धारित किए गए हैं। राज्य सरकार ने रोड शो करने के लिए मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक कोलकाता और हैदराबाद में रोड शो करने के लिए अलग-अलग टीमों का नेतृत्व करेंगे। राज्य मंत्री भी अन्य शहरों में रोड शो के लिए टीमों का नेतृत्व करेंगे।


इससे पहले चार व पांच जनवरी को भारतीय उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आमंत्रण देने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश लेकर यूपी लौटे थे। मुख्यमंत्री से उद्योगपतियों ने मुलाकात कर प्रदेश के निवेश के प्रस्ताव रखे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने पूरे यूपी में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उत्तर प्रदेश के गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने सहित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया था, तो अडानी समूह पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ-साथ नोएडा में 10 हजार युवाओं की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा था।

मुख्यमंत्री से हुई इस भेंट के दौरान जिन विषयों पर निवेश की सहमति बनी थी, अब वह 10 से 12 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में औपचारिक रूप लेंगे। दो दिनी मुंबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ रिलायंस, टाटा संस, अडानी, गोदरेज, बिरला, पिरामल, वेदांता, पार्ले, हिंदुजा, लोढ़ा और रैमकी सहित दो दर्जन से अधिक उद्योगपतियों ने मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें : अखिलेश से मिले चंद्रशेखर आजाद, OBC आरक्षण पर जनांदोलन में आये सपा के साथ

संबंधित समाचार