अखिलेश से मिले चंद्रशेखर आजाद, OBC आरक्षण पर जनांदोलन में आये सपा के साथ
ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
लखनऊ, अमृत विचार। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण ने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार यूपी में निकाय चुनावों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण से वंचित करने की साजिश को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और मैं दोनों ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर एकमत हैं और इसको लेकर बड़ा जनांदोलन करने को लेकर जल्द ही शुरुआत की जायेगी। अपनी अखिलेश यादव के साथ हुई मुलाकात को लेकर चंद्रशेखर ने ट्वीट भी किया है।
बिहार में शुरू हुई जाति जनगणना तो पूरे देश में क्यों नहीं? UP निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा साजिश करके छीने गए OBC आरक्षण की लड़ाई में हम पिछड़े भाइयों के साथ हैं। इन मुद्दों पर विपक्ष एकजुटता के तहत @yadavakhilesh जी से मिलकर जनांदोलन की तैयारी पर चर्चा। pic.twitter.com/sQGDEXnH4F
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 7, 2023
ये भी पढ़ें - हमारा प्रयास है कि 2024 के चुनाव से पहले देश नक्सलवाद से मुक्त हो: अमित शाह
