बहराइच :  विशुनापुर ने बिछिया की टीम को 2-0 के अंतर से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बिछिया/ बहराइच। भारत-नेपाल सीमा से सटे  बर्दिया गांव में जनजातीय समाज की ओर से 7 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बर्दिया गांव के खेल मैदान पर रविवार से शुरू हुआ।

प्रतियोगिता में 6 गांव की टीमें प्रतिभाग कर रही है। बीएफसी फुटबॉल क्लब टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को कमेटी के अध्यक्ष श्यामपाल चौधरी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच विशुनापुर और बिछिया के बीच खेला गया। जिसमें विशुनापुर ने बिछिया की टीम को 2-0 के अंतर से पराजित किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जनजातीय गांव विशुनापुर और बिछिया के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच काफी रोमांचक रहा। दोपहर बाद निकली गुनगुनी धूप के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। संघर्षपूर्ण पहले मैच में विशुनापुर की टीम ने बिछिया को 2-0 के अंतर से हरा दिया। कमेटी के अध्यक्ष ने बिछिया टीम के कप्तान दिनेश चंद्र व उप कप्तान सूरज राठौर समेत टीम के सभी खिलाड़ियों को आगामी अन्य लीग मैचों के लिए उत्साहवर्धन किया।

वहीं विजेता टीम के कप्तान सुरजीत को जीत की बधाई दी। टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के अध्यक्ष श्यामपाल चौधरी ने बताया कि 6 टीमों में बर्दिया ए, बर्दिया बी, बिछिया, विशुनापुर, बलाईगांव व फ़क़ीरपुरी शामिल है। सभी टीमों के पांच-पांच लीग मैच होने है जिनमें सर्वाधिक अंक पाने वाली दो टीमों के बीच 15 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। विजेता व उपविजेता टीम को नगद धनराशि और ट्राफी दी जाएगी । उपाध्यक्ष ने बताया कि विजेता टीम को 4 हजार रुपए की नगद धनराशि व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 2 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

उद्घाटन मैच के समय दर्शक दीर्घा में विजय कुमार, अजय चौधरी, मंगल कुमार, लिटिल सोनी, ओमकार कौशल, तारीक अंसारी, डॉ. हरि भगवान यादव, कय्यूम अंसारी, विपिन कनौजिया, विशाल वर्मा, सुजीत गौतम, सुजीत कुमार, फरदीन मंसूरी, रवि कौशल, रवि सोनी, अनिकेत चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : पारिवारिक कलह से तंग महिला ने घाघरा नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाया

संबंधित समाचार