बहराइच : पारिवारिक कलह से तंग महिला ने घाघरा नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

1 किलोमीटर दूर पुलिस ने नाव से पीछा कर बचाया

अमृत विचार, जरवलरोड/बहराइच। परिवारिक कलह से तंग महिला ने रविवार दोपहर बाद संजय सेतु से घाघरा नदी में छलांग लगा दी। पुल पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने नाव से पीछा कर महिला को 1 किलोमीटर दूर मल्लाहनपुरवा के पास बचा लिया। परिजनों को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

 जरवल रोड थाना अंतर्गत जरवल कस्बा क्षेत्र के एक गांव की निवासी निवासी 38 वर्षीय महिला रविवार दोपहर बाद बहराइच लखनऊ मार्ग पर स्थित संजय सेतु पर पहुंची। महिला पुल के बीचोबीच पहुंचकर काफी देर तक खड़ी रही इसके बाद उसने घाघरा नदी में छलांग लगा दी।

पुल से गुजर रहे राहगीरों के शोर मचाने पर पुल के निकट ड्यूटी पर तैनात पवन कुमार सिंह ने कांस्टेबल अवधेश वर्मा, विजय कुमार, महिला कांस्टेबल शिवानी त्रिपाठी व गोताखोर अंगद और पंचम की मदद से नाव से पीछा कर महिला को 1 किलोमीटर दूर तपेसिपाह के मल्लाहन पुरवा के पास सुरक्षित बचा लिया।

नदी से निकालने के बाद पूछताछ के दौरान महिला ने घरेलू कला में नदी में छलांग लगाने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि महिला को समझाने बुझाने के बाद परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मंदिर परंपरा के शास्त्रीय गायक पं. गौरीशंकर को ब्रेनस्ट्रोक

संबंधित समाचार