कार से घसीटकर मारी गई अंजलि के घर चोरी !, निधि पर अटकी शक की सुई

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। कंझावला मामले में कथित तौर पर मृतका अंजलि के घर चोरी हुई। अंजलि के परिवारजन अनु ने कहा, पड़ोसियों ने चोरी के बारे में बताया था। यह निधि की साजिश है। वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है। पुलिस 8 दिन से हर जगह थी, लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?

कंझावला में कार से घसीटकर मारी गई अंजलि के घर चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार ने ताला तोड़कर घर से टीवी समेत कई सामान ले जाए जाने का आरोप लगाया है। अंजलि की मां ने किसी साजिश की आशंका की बात कही। - 

बताया जा रहा है कि रविवार रात करन विहार स्थित घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां अंजलि रहा करती थी। रात को इस घर में कोई नहीं था। एक पड़ोसी ने तड़के घर के बाहर देखा कि लाइट बंद है और घर का दरवाजा खुला है। अंजलि के परिवार को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अंजलि के परिवार ने पुलिस को बुलाया।    

ये भी पढ़ें : कंझावला केस में मिला UP कनेक्शन! अंजलि की दोस्त निधि नशे की तस्करी में दो साल पहले हुई थी गिरफ्तार

संबंधित समाचार