ओडिशा: नयागढ़ में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सुचना के आधार पर राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को फतेगढ़ थाना क्षेत्र के कांटिलो में नारायणी पीठ पर छापा मारा और एक किलो ब्राउन शुगर जब्त की।

उन्होंने कहा कि जब्ती के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें - एल्गार परिषद मामला: नवलखा की नजरबंदी की अवधि बढ़ाई गई 17 फरवरी तक

संबंधित समाचार