लखनऊ :  गोमती नगर में दो अवैध निर्माण सील

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने गोमती नगर में दो अवैध निर्माण मिलने पर सील कर दिए। यह कार्रवाई बिना मानचित्र निर्माण करने पर की गई है।

सोमवार को टीम प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर गोमती नगर के विराज खंड पहुंची। वहां पुष्पा जायसवाल अन्य द्वारा करीब 2400 वर्गफुट क्षेत्रफल में सेटबैक प्रभावित करते हुए भूतल प्रथम तल पर निर्माण किया जा रहा था।

इसी तरह विराम खंड में धर्मेन्द्र सिंह अन्य द्वारा करीब 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सेटबैक कवर्ड करते हुए बेसमेंट का निर्माण कर भूतल पर आरसीसी काॅलम का निर्माण कराया जा रहा था। दोनों ने मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराया था और चोरीछिपे निर्माण कर रहे थे। जो सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा सुरेन्द्र द्विवेदी के साथ प्राधिकरण पुलिस बल, गोमती नगर विस्तार थाने का फोर्स पीएसी साथ रही।

यह भी पढ़ें:-चित्रकूट : 15 साल बाद जेल से रिहा हुआ राधे, बोला- बहुत अच्छा लग रहा

संबंधित समाचार