Pathaan Official Trailer : धांसू एक्शन...जबर डायलॉग...आतंकी हमले से देश को बचाने निकले पठान

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा दिग्गज अभिनेत्री डिपंल कपाड़िया और दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा भी हैं। यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का ट्रेलर मंगलवार को फाइनली सामने आ चुका है। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'पठान' के जरिए कमबैक के लिए शाहरुख खान पूरी तरह से तैयार हैं।  

ये भी पढ़ें:-Tunisha Sharma मौत मामला : शीजान खान की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने आगे बढ़ाई जमानत याचिका

YouTube पर यशराज के चैनल पर हुआ रिलीज
'पठान' के निर्माता फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं। मंगलवार को 11 बजे यूट्यूब  पर यशराज के चैनल पर इसे रिलीज किया गया। ट्रेलर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ही नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। 

जबरदस्त डायलॉग 
फिल्म में जबरदस्त डायलॉग है यह तो शाहरुख खान पहले ही हिंट दे चुके हैं। ट्रेलर आने के बाद कोई गुंजाइस नहीं रह गई है। यह फिल्म पूरी तरह से देश भक्ति और स्पाई थ्रिलर का डबल डोज देने वाली है। फिल्म का हर सीन रोमांच से भरपूर है। ट्रेलर में हम हर कलाकार के डायलॉग में देशभक्ति के डायलॉग बोलते सुन सकते हैं। वहीं शाहरुख का कातिलाना अंदाज जो दर्शकों को कुर्सी से हर मिनट बांध कर रखने वाली है।

चार साल बाद बाक्स ऑफिस वापसी
इसके पहले शाहरुख साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। जिसके बाद अब वह सीधे साल 2023 में 'पठान' में नजर आएंगे। हालांकि इस बीच वह कई फिल्मों में कैमियो करते दिखे हैं, लेकिन शाहरुख के फैंस का दिल कैमियो से कहां भरने वाला है।    

25 जनवरी को  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर होगी रिलीज 
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा दिग्गज अभिनेत्री डिपंल कपाड़िया और दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा भी हैं। यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16 : फिल्म 'पठान' का प्रमोशन करने घर जाएंगे शाहरुख खान, सलमान के साथ मस्ती करते आएंगे नजर

संबंधित समाचार