पुरानी दुकानों पर सजी महफिल, कियोस्क बने दिखावा, CM Yogi Adityanath ने संजय वन में किया था लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में पुरानी दुकानों पर महफिल सजी।

कानपुर में पुरानी दुकानों पर महफिल सजी। जबकि कियोस्क दिखावा बने। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संजय वन में कियोस्क का लोकार्पण किया था।

कानपुर, अमृत विचार। शहर में फूड वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने का नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के तहत दक्षिण क्षेत्र के संजय वन के बाहर नए कियोक्स बनाकर वेंडरों को दिए गए हैं। खास बात यह है कि, सीएम योगी ने शहर आकर खुद इन कियोस्क का लोकार्पण किया था।

यह कियोस्क संजय वन तो पहुंच गए लेकिन अधिकतर दुकान इसका इस्तमाल नहीं कर रहे हैं। ज्यादातर कियोस्क यहां केवल दिखावे के लिए ही रखे गए हैं। दुकानदार पुरानी दुकानों पर ही अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं।

किदवई नगर संजय वन में शहर का पहला स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बना है। नगर निगम और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के ईट राइट चैलेंज व ईट राइट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यहां नए कियोस्क उपलब्ध कराए गए हैं।

यहां 80 से अधिक स्ट्रीट वेंडर दुकान लगाते हैं। उन्हीं दुकानदारों को स्थल आवंटित कर नए कियोस्क बांटे गए हैं। यहां सुबह शाम लोग चाट, समोसा, पानी बतासा, पोहा, दही बड़ा, छोला-कुलचा समेत कई हेल्दी चीजें भी खाने आते हैं। 

दुकानदारों के लिए नियम पर नहीं कर रहे पालन

दुकानों की प्री और पोस्ट आडिट होनी है। जहां मानक पूरे नहीं होंगे उसे पूरा कराया जाना है। स्वच्छता और उच्च गुणवत्ता के आधार कियोस्क दिए गए हैं। लेकिन यहां अभी तक दुकानदारों ने नए कियोस्क का इस्तमाल करना शुरू नहीं किया है। पुरानी दुकानों पर ही पहले कि तरह ग्राहकों की महफिल यहां सज रही है।

वहीं, नए कियोस्क खाली पड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि दुकानें उनके हिसाब से नहीं बनी हैं। जिसकी वजह से सामान रखने में दिक्कत हो रही है। वहीं, सीएम योगी को दिखाने के चक्कर में अधिकारियों ने यहां नए सोलर कियोस्क को यहां पहुंचा दिया है। लेकिन उसका दुकानदार इस्तमाल नहीं कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ही कियोस्क का लोकार्पण किया है। नियमों का पालन कराया जाएगा।- आरके सिंह, स्मार्ट सिटी नोडल अधिकारी

संबंधित समाचार