सुल्तानपुर: 20 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस क्षेत्र में सक्रिय थी, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्मैक लेकर जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई, जहां से मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज अशोक कुमार गौड़ हमराहियों के साथ सोमवार की देर रात क्षेत्र के कटका बाजार में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्मैक लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना को सही मानते हुए चौकी इंचार्ज हमराहियों के साथ मुखबिर के बताए स्थान टाटिया नगर मार्ग पर पुलिया न- 5 सेमरी दरगाह से 50 मीटर पहले खड़े हो गए।

तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस वालों ने भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। चौकी इंचार्ज ने जब भागने वाले व्यक्ति से भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके पास स्मैक है। जिस पर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार गौड़ ने सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह को सूचित किया। 

सूचना पर पहुंचे सी ओ की मौजूदगी में जब व्यक्ति की तलाशी हुई तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकडे गए व्यक्ति की शिनाख्त अतर अली (34) पुत्र अख्तर अली निवासी सेमरी दरगाह थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई। पकड़े गए अभियुक्त को चौकी इंचार्ज गोसाईगंज थाने ले गए, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया। जहा से जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: भीख मांगने के बहाने चोरी करने वाले गिरोह की चार महिलाएं गिरफ्तार

संबंधित समाचार