बदायूं : पशु तस्करों ने तीन गोवंशीय पशुओं को मारकर अवशेष खेत में फेंके, आक्रोश व्याप्त

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बदायूं। जिले के दातागंज क्षेत्र में तस्करों ने तीन गोवंशीय पशुओं का वध करके उनके अवशेष खेत में फेंक दिए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। पुलिस ने यह मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें:-बदायूं: शर्त लगाकर तालाब में कूदा युवक, 17 घंटे बाद मिला शव

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात केशव कलां गांव में कुछ अज्ञात लोग तीन गोवंशीय पशुओं को काटकर उनका मांस ले गए और उनके अवशेषों को खेत में ही फेंक दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पशुओं के अवशेष देखे। इससे उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया।

 उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और गांव के प्रधान जितेंद्र कश्यप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:-बदायूं : लड़की को अगवा करने के मामले में फरार युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार