अयोध्या: ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत, संदेह के घेरे में कोतवाली नगर पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला चर्चा में है। पत्नी का कहना है कि उसके पति को अगवा कर हत्या कर दी गई। उसको इंसाफ चाहिए। प्रकरण में नगर कोतवाली पुलिस संदेह के घेरे में है। जिसको लेकर डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रकरण में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। 

बताया गया कि नगर कोतवाली के बछड़ा सुल्तानपुर में किराए के मकान में रहने वाले कफील मुगलपुरा मोती मस्जिद के मूल निवासी थे और किराए पर ई-रिक्शा चलाने का काम करते थे। ई-रिक्शा चालक की पत्नी गुड़िया का कहना है कि सोमवार को वह रिक्शा मालिक को किराए का भुगतान करने के बाद मोहल्ले के ही शख्स के साथ बहारगंज स्थित रेलवे क्रासिंग के पास अपने ई-रिक्शे पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग सादी वर्दी में आए और नाम व पता पूछ कर पति को जबरदस्ती अपने साथ ले गए।

बाद में पता चला कि जिला अस्पताल मोर्चरी में पति का शव रखा है। गुड़िया का कहना है कि थाना व चौकी सब जगह तलाश की लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। सवाल उठाया कि आखिर शव जिला अस्पताल कैसे पहुंचा। उसके पति की हत्या की गई है और उसे इंसाफ चाहिए।

एसपी सिटी ने पुलिस हिरासत में मौत को किया खारिज

वहीं एसपी सिटी मधुबन सिंह पुलिस हिरासत में मौत की बात को सिरे से खारिज करते हैं। उनका कहना है कि घर जाते समय कफील रास्ते में गिरा पड़ा था। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में दो डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट में मौत की वजह सेप्टीसोनिक शॉक ड्यू टू लंग्स डिजीज आया है। शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।

सवाल तो उठना लाजिमी है...

चर्चा है कि सट्टा कारोबार के सिलसिले में कोतवाली क्षेत्र के सिपाही सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच सादी वर्दी में ई-रिक्शा चालक को लेकर गए थे। 12:55 बजे उसको जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक डॉ. मंजूषा ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाने वाले का नाम अशोक कुमार ई-रिक्शा वाला दर्ज कराया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि साथ में दो पुलिस वाले भी आए थे। पुलिस का दावा है कि मोहल्ले वालों ने ही उसको जिला अस्पताल पहुंचाया। जिस पर मृतका की पत्नी सवाल उठाती हैं।

यह भी पढ़ें :- पश्चाताप की बात कहकर राधे ने दिया संदेश, कहा आवेश में आकर बागी बनना ठीक नहीं

संबंधित समाचार