बरेली: तीन बाइकों पर 14  हुड़दंगी युवकों‌ को पुलिस ने थाने बुलाकर छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

देवरनिया/ बरेली, अमृत विचार। तीन बाइकों पर सवार 14 हुड़दंगी युवाओं का वीडियो वायरल होने के बाद देवरनिया पुलिस ने युवकों‌ को थाने बुलाया और उनपर बिना कार्रवाई किए हिदायत देकर छोड़ दिया। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद इसके आधार पर बाइकों का पुलिस ने चलान किया था।

सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीन बाइकों पर सवार 14 युवक हुडदंग दिखाते हुए बरेली-नैनीताल फोरलेन पर सफर कर रहे थे। रास्ते में पड़ने वाली कोतवाली देवरनियां के सामने से भी यह युवक गुजरे, मगर पुलिस इन्हें रोक नहीं पाई। जब तक थाने से पुलिस इन्हें पकड़ने निकली, तब तक वह निकल चुके थे। बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद पुलिस हरकत मे आई।

मंगलवार को पुलिस ने हुडदंगी युवकों‌ को थाने बुलाया। यह युवक भोजीपुरा थाने के गांव भैरपुरा खजुरिया के हैं। पुलिस ने हुडदंगी युवकों‌ को बिना कार्रवाई किए सिर्फ़ हिदायत देकर छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: थाने के सामने से स्टंट दिखाते तीन बाईकों पर निकले 14 युवक, वायरल वीडियो के आधार पर कटा चालान

संबंधित समाचार