अयोध्या : मृतक के परिवार से मिल पूर्व राज्यमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के बछड़ा सुलतानपुर निवासी ई-रिक्शा चालक मो. कफील की संदिग्ध हालत में मौत मामले में पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने सपा नेताओं के साथ उसके घर पहुंचे परिजनों से मुलाकात की। सपा नेताओं ने मृतक की पत्नी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि मृतक की पत्नी का कहना है कि सादी वर्दी में दो पुलिस कर्मी आए और जबरदस्ती उसके पति को साथ लेकर गए, बाद में पता चला कि उसका शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा है। पूर्व राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। सपा नेता का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के मौत कारण टीबी से होना बताया जा रहा है, जो पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव सपा नेता ने तत्काल महानगर अधिवक्ता सभा बुलाकर पूरे केस को सौंपा और हर संभव कानूनी मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतक के परिवार के साथ खड़ी रहेगी और न्याय दिला के रहेगी। इस अवसर पर ने महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, मिर्जा सादिक हुसैन, विशाल पाल, नौशाद राईन, जसवीर सिंह सेठी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ‘1 करोड़ होता है एमबीबीएस डॉक्टर के दहेज का रेट’, ये डायलॉग बोलकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

संबंधित समाचार