बरेली: टीम के लौटते ही पुराने ढर्रे पर लौटीं महिला अस्पताल की सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एनक्यूएएस टीम के निरीक्षण के दौरान डाक्टर रहे मुस्तैद, टीम के जाते ही डाक्टर व कर्मी हो गए गायब, मरीज परेशान

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में दो दिन से सबकुछ दुरुस्त नजर आ रहा था। यहां डाक्टर से लेकर कर्मचारी समय समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज रहे थे। इसकी मुख्य वजह एनक्यूएएस सर्वे टीम का अस्पताल में होना था। दो दिवसीय निरीक्षण के बाद टीम जैसे ही गई, वैसे ही जिला महिला अस्पताल की व्यवस्थाएं पुराने ढर्रे पर आ गई। इसका खामियाजा मरीजों का उठाना पड़ रहा है।

एनक्यूएएस सर्वे के लिए टीम ने जिला महिला अस्पताल का दो दिवसीय निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी में समय से डॉक्टरों ने मरीजों को इलाज और परामर्श दिया। वहीं, स्टाफ भी यूनिफार्म में नजर आया। इसका मंगलवार को टीम के यहां से रवाना होते ही बुधवार को जिला महिला अस्पताल की सुविधाएं फिर वैसी ही हो गईं। ओपीडी से डॉक्टर नदारद नजर आए। इससे मरीजों को घंटों इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा।

मरीज करते रहे इंतजार, डॉक्टर ने किया आराम
उच्चाधिकारियों की अनदेखी के चलते डॉक्टर पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार को 300 बेड अस्पताल में नजर आया। यहां ओपीडी के समय करीब 12 बजे ही डॉक्टर कमरा नंबर चार को बंद कर आराम फरमाने चले गए। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद डाक्टर से कोई जवाब तलब नहीं किया गया।

बातों में मशगूल दिखा स्टाफ
हेल्प डेस्क मैनेजर के कमरे में अधिकांश महिला कर्मचारी ओपीडी के दौरान आपस में बातचीत करने में मशगूल नजर आईं। वहीं, कमरे के बाहर मरीज समस्या का समाधान कराने को खड़े रहे लेकिन महिला कर्मचारी का ध्यान इनकी ओर नहीं गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में अगले माह से मिलेगी थायराइड जांच की सुविधा

संबंधित समाचार