बरेली: जिला अस्पताल में अगले माह से मिलेगी थायराइड जांच की सुविधा
जल्द पहुंचेगी हार्मोनल एनालाइजर मशीन, आरडीसी लैब में होगी स्थापित
बरेली, अमृत विचार। सबकुछ ठीक रहा तो जिला अस्पताल में अगले माह मरीजों को थॉयराइड जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। अभी तक यहां थॉयराइड जांच की सुविधा नहीं थी। मरीजों को जांच कराने के लिए बाहर का रुख करना पड़ रहा था।
जिला अस्पताल के एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह के अनुसार शासन की ओर से थॉयराइड समेत अन्य हॉर्मोनल जांचों के लिए एनालाइजर मशीन जल्द भेजी जाएगी। मशीन के स्थापित करने के लिए अस्पताल परिसर स्थित आरडीसी यूनिट में जगह चिन्हित कर ली गई है। उम्मीद है कि अगले माह के पहले सप्ताह से मरीजों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बताया कि थॉयराइड की टी3, टी4, टीएसएच, हिपेटाइटिस, विटामिन बी12, फैरेटिन आदि जांचें निशुल्क होंगी। शुरुआत में केवल थायराइड की जांच की जाएगी। धीरे-धीरे सभी हार्मोनल जांचें शुरू हो जाएंगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी
ये भी पढ़ें- बरेली: घर बैठे बुक कर सकेंगे गन्ने की नई किस्मों के बीज, भुगतान की व्यवस्था भी हुई ऑनलाइन
