लखनऊ : एलडीए : आठ जेई व चार ठेकेदार भरेंगे 4.79 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

पारा आवास मामला

लखनऊ। पारा में खराब गुणवत्ता के करीब दो हजार आश्रयहीन आवास मामले के दोषियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के सात अवर अभियंताओं, एक सेवानिवृत्त अवर अभियंता व चार ठेकेदारों से 4.79 करोड़ की वसूली की जाएगी। जिसके नोटिस जारी किए जा रहे हैं। वहीं शासन ने इस संबंध में सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

वर्ष 2012 में पारा में लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से दो हजार आश्रयहीन आवास बनाए गए थे। जिनकी गुणवत्ता बेहद खराब थी। इस कारण 2014 में आवास तोड़कर नए बनाकर आवंटित किए गए थे। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई गई थी। मामला कोर्ट में भी है। इस मामले में सात अवर अभियंताओं, एक सेवानिवृत्त अवर अभियंता व चार ठेकेदार दोषी पाए गए हैं। जिनसे खर्च 4.79 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी। जो संबंधित से 50-50 प्रतिशत धनराशि वसूली जाएगी। इसके लिए लविप्रा तैनात सात अवर अभियंताओं व ठेकेदारों को नोटिस जारी कर रहा है। जबकि सेवानिवृत्त अवर अभियंता को चार्जशीट दी जाएगी। साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि नोटिस भेजे जा रहे हैं। बराबर की वसूली की जाएगी। शासन ने इस संबंध में सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

आज एलडीए में मानचित्र समाधान दिवस

गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में मानचित्र समाधान दिवस लगेगा। जिसमें मानचित्र अनुभाग के अधिकारी, अभियंता व कर्मचारी समस्याएं सुनकर निस्तारित करेंगे। आर्किटेक्ट एवं जनसामान्य द्वारा वर्चुअल माध्यम से भी प्रतिभाग किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : घने कोहरे से ढकी राजधानी

संबंधित समाचार