हल्द्वानी: डीएम करेंगे पांच गांवों में कृषि भूमि पर आवासीय प्लॉटिंग की जांच
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड भूसंपदा नियामक प्राधिकरण (उत्तराखंड रेरा) ने नैनीताल जिला मजिस्ट्रेट को गौलापार में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने उत्तराखंड रेरा में शिकायत कर कहा कि नयागांव सम्मल व हरिपुर सिंह उर्फ लछमपुर, कुंवरपुर, कल्याणपुर व लामाचौड़ खास में कृषि भूमि में भूमाफिया रेरा मानकों का उल्लंघन कर अवैध ढंग से आवासी कॉलोनी बसाने व आवासीय प्लॉटिंग कर रहे हैं।
इससे साफ है कि राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है। रेरा के सदस्य नरेश सी मठपाल ने नैनीताल के जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल को इस प्रकरण में जांच करने और एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट रेरा को सौंपने के निर्देश दिए हैं।
