लखीमपुर-खीरी: युवक ने पांच साल की चचेरी बहन से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। ताऊ के घर से वापस आ रही एक पांच साल की बच्ची को उसके चचेरे भाई ने रास्ते में रोक लिया। उसे पड़ोस स्थित लाही के खेत में ले गया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया। इसी बीच तलाश करते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए तो आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित बच्ची को जिला महिला अस्पताल मेडिकल भेजा है। जहां बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शोक प्रस्ताव की वजह से खीरी हिंसा की सुनवाई स्थगित, अगली सुनवाई 12 जनवरी को
घटना बुधवार की शाम करीब छह बजे की है। थाना खीरी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक गांव में निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक पर मजदूरी करने गया था। उसकी मां, पत्नी और पांच साल की पुत्री घर पर थी। शाम करीब पांच बजे रोज की तरह बच्ची अपने सबसे बड़े ताऊ के घर पर खेलने गई थी। वापस आते समय उसके दूसरे नंबर के ताऊ का 27 वर्षीय पुत्र पुनीत रास्ते में मिल गया।
पुनीत बच्ची को लेकर पड़ोस स्थित लाही के खेत की करीब पांच फीट ऊंची बाउंड्री खूदकर खेत में पहुंच गया। उसने मासूम बालिका को डराया धमकाया। उसके सभी कपड़े उतार दिए और कपड़ा मुंह में ठूंस कर दुष्कर्म करने लगा। काफी देर होने पर बच्ची जब घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिजनों ने गांव वालों के साथ उसकी खोजबीन की।
खोजबीन के दौरान जब ग्रामीणों ने बाउंड्री के भीतर खेत में टार्च की रोशनी डाली तो आरोपी पुनीत बच्ची को छोड़कर भाग निकला। ग्रामीण जब खेत में पहुंचे तो बच्ची नग्न अवस्था में पड़ी थी और मुंह में कपड़ा भरा हुआ था। उसके बदन पर स्वेटर के अलावा कोई कपड़े नहीं थे। बच्ची को हल्का रक्तस्राव हो रहा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बच्ची को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसकी तलाश कर रही है।
आरोपी पीड़ित बच्ची का चचेरा भाई है। बच्ची की हालत ठीक है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- संदीप सिंह सीओ सिटी
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की English की हत्या, 11 दिनों तक जमीन में कर रखा था दफन
