बरेली: कोहरे में रोडवेज बसों का संचालन कैसे करें? चालकों को बताया गया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कोहरे में बसों का संचालन कैसे किया जाए, इसको लेकर रोडवेज के चालक व परिचालकों को अहम जानकारी दी गई। सर्दी में हर रोज घना कोहरा छा रहा है। ऐसे में चालकों को रोडवेज बसों का संचालन करने में दिक्कत हो रही है। रात में कोहरा अधिक होने पर रोडवेज बसों को निरस्त भी किया जा रहा है। गुरुवार को रुहेलखंड डिपो वर्कशाप में सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में चालक व परिचालकों यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर अफसरों ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन का संचालन न किया जाए। कोहरे में सावधानी पूर्वक बस को चलाया जाए। पुराने बस अड्डे पर भी चालकों को सुरक्षित बस संचालन के संबंध में बताया गया। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि बसों के संचालन को लेकर चालकों की काउंसलिंग कराई जा रही है। ड्राइविंग करते समय सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: लकड़ी से भरी नगर निगम की ट्रॉली लूटी, विरोध करने पर कर्मचारियों को पीटा

 

संबंधित समाचार