लखनऊ : 150 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को नहीं मिला वेतन, कारण जान कर हैरान रह जाएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

लखनऊ । डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के करीब 158 सुरक्षा कर्मियों को अभी तक बीते महीने का वेतन नहीं मिला है। जबकि अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन मिल गया है। वेतन न मिलने से आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात सुरक्षा कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। सुरक्षा कर्मियों का आरोप है कि संस्थान का कोई अधिकारी वेतन के मामले पर जवाब नहीं दे रहा है।

दरअसल, लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग के तहत तैनात कर्मचारियों में 158 से अधिक सुरक्षा कर्मियों का दिसम्बर महीने का वेतन अभी तक नहीं आया है। सूत्रों की मानें तो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की  बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज की जा रही थी, लेकिन 158 में से कई सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति ही बायोमैट्रिक में नहीं दर्ज हुई है। इस वजह से सुरक्षा कर्मियों को एजेंसी ने वेतन नहीं दिया है। हालांकि इसके पीछे तकनीकि कारणों की भी जांच कराई जा रही है। वहीं जिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है उनका कहना है कि एजेंसी को संस्थान की तरफ से पैसा नहीं मिला, इसलिए उन्हें वेतन नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ: एनी डेस्क एप डाउनलोड कर खाते से पार किए एक लाख

संबंधित समाचार