Sania Mirza Retirement : सानिया मिर्जा ने की संन्यास की घोषणा, ऑस्ट्रेलियाई ओपन होगा आखिरी टूर्नामेंट
30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लड़की कोर्ट पर पहली बार अपनी मां के साथ गई और कोच ने बताया कि टेनिस कैसे खेलते हैं
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है।16 जनवरी से होने जा रहा ऑस्ट्रेलियाई ओपन सानिया का आखिरी टूर्नामेंट होगा। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी। सानिया मिर्जा ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद अपने बेटे के साथ अधिक वक्त बिताना चाहेंगी। उन्होंने लिखा, '30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लड़की कोर्ट पर पहली बार अपनी मां के साथ गई और कोच ने बताया कि टेनिस कैसे खेलते हैं। मुझे लगा था कि टेनिस सीखने के लिए मैं बहुत छोटी हूं। मेरे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र में ही शुरू हुई।
Life update :) pic.twitter.com/bZhM89GXga
— Sania Mirza (@MirzaSania) January 13, 2023
सानिया आगे बताया कि मेरे माता-पिता और बहन, मेरा परिवार, मेरे कोच, फिजियो समेत पूरी टीम के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था, जो अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे। मैं उनमें से हर एक के साथ अपनी हंसी, आंसू, दर्द और खुशी साझा की है। उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देना चाहती हूं। आप सभी ने जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरी मदद की है। आपने हैदराबाद की इस छोटी सी लड़की को न केवल सपना देखने की हिम्मत दी बल्कि उन सपनों को हासिल करने में भी मदद की।आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया।
आपको बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया ने घोषणा की थी कि वह डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद संन्यास लेंगी, जो 19 फरवरी से शुरू हो रही है। लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के जरिए ही करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है।
सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब
- मिक्स्ड डबल्स- ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2009)
- मिक्स्ड डबल्स- फ्रेंच ओपन (2012)
- मिक्स्ड डबल्स- यूएस ओपन (2014)
- महिला डबल्स- विम्बलडन (2015)
- महिला डबल्स- यूएस ओपन (2015)
- महिला डबल्स- ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2016)
ये भी पढ़ें : भारतीय टेनिस की व्यथा-एकल में नहीं नजर आता भविष्य, जानिए क्यों?
