मुरादाबाद : सिरदर्द बने ठग, व्हाट्सएप की डीपी बदल मांग रहे रकम
मुरादाबाद,अमृत विचार। सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर ठग नित नए रूप में सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया से दूसरे का फोटोग्राफ हथियाकर संबंधित व्यक्ति के करीबियों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया से एक व्यक्ति का फोटोग्राफ व आधार कार्ड चोरी कर साइबर ठगों ने संबंधित के करीबियों को चूना लगाने की कोशिश की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पाकबड़ा निवासी सुनील सिंह तोमर के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे ऐसे लोगों के काल धड़ाधड़ उनके मोबाइल फोन पर आने लगे, जिनके नंबर उनके मोबाइल फोन में पहले से है। पूछताछ में करीबी व शुभचिंतकों ने बताया कि मोबाइल नंबर 8984993563 के के व्हाट्सएप पर सुनील तोमर की डीपी लगी है। उक्त मोबाइल नंबर से रुपये की डिमांड की जा रही है। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर खुद को सुनील तोमर बताने वाला व्यक्ति खुद को मुसीबत में फंसा बता रहा है। मदद करने की गुहार लगाते हुए 20,000 रुपये की मांग कर रहा है।
इतना ही नहीं करीबियों को विश्वास में लेने की कोशिश में उक्त मोबाइल नंबर से सुनील सिंह का वास्तविक आधार कार्ड भी व्हाट्सएप पर डाल रहा है। लगातार मिल रही सूचनाओं व साक्ष्यों से सुनील सिंह तोमर का सिर ठनक गया। उन्होंने तत्काल पाकबड़ा थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया। थाना प्रभारी की सलाह पर सुनील सिंह साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया। छानबीन में पता चला कि संबंधित मोबाइल फोन का संचालन दिल्ली से हो रहा है। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
चकमा देकर महिला के खाते से उड़ाए 25,000 रुपये
साइबर ठगों से पीड़ित एक महिला ने शुक्रवार को एसएसपी से मुलाकात की। तहरीर देकर ठगी की रकम वापस कराने की मांग की। कटघर थाना क्षेत्र में रहमतनगर गली नंबर एक की रहने वाली रुखसार ने तहरीर देकर बताया कि वह यूपी ग्रामीण बैंक की करूला की खाताधारक हैं। 11 जनवरी को एटीएम कार्ड की मदद से वह रुपये निकालने घर से निकलीं। महिला संभल रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम पर गई। एटीएम बूथ में दाखिल युवकों महिला से कहा कि गुप्त कोड डालने पर ही कार्ड मशीन से बाहर निकलेगा। झांसे में फंसी महिला ने गुप्त कोड आम कर दिया। गुप्त कोड डालने के बाद भी महिला को उसका एटीएम कार्ड नहीं मिला। तब युवकों ने कहा कि कार्ड अब दोबारा तभी मिलेगा, जब शिकायत बैंक में होगी। बैंक कर्मी ही अब एटीएम कार्ड दे सकेंगे। युवकों के बहकावे में आई महिला कार्ड छोड़ बैंक रवाना हो गई। कुछ ही देर बाद महिला के होश तब उड़ गए, जब मोबाइल फोन पर मैसेज मिला कि उसके खाते से 25,000 रुपये की निकासी की गई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अधर में लटका महिला शरणालय का निर्माण, डीएम छह बार पत्र लिखकर कर चुके हैं अवशेष धनराशि अवमुक्त करने की मांग
