रायबरेली: जिंदगी की जंग हार गये दीपेंद्र, खगिया खेड़ा हादसे में हुई सातवीं मौत
अमृत विचार, रायबरेली। रायबरेली जिले के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र खगिया खेड़ा गांव में बीते बुधवार को हुए हादसे में छह लोगों की जहां दर्दनाक मौत हो वी थी, वही चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे जिनमें दो लोगो का उपचार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा था जिसमे एक की मौत हो गई वही अब हादसे में मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
जानकारी के अनुसार खगिया खेड़ा गांव में बुधवार को डंपर ने दस लोगों को कुचल दिया था जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया था। वही हादसे में घायल दीपेंद्र उर्फ दद्दन (35) वर्ष लखनऊ के ट्रामा सेंटर के इलाज चल रहा था और शुक्रवार को रात सिर का ऑपरेश हुआ था वही शनिवार सुबह अचानक उसकी मौत हो गई।
वहीं अब इस हादसे में अब तक मरने वालो का आंकड़ा बढ़ कर सात हो गया। दीपेंद्र अपने पीछे पत्नी व दो बेटियों व एक बेटे को छोड़ गये। दीपेंद्र की मौत के बाद गांव में फिर से कोहराम मच गया है। मृतक दीपेंद्र का शव अभी घर नही पहुंचा लेकिन घर पर भारी भीड़ जमा हो गई है।
यह भी पढ़ें:-Sultanpur News: पशुशाला में लगी आग, तीन मवेशियों की मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे
