बहराइच: Mobile Shop का ताला काटकर लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, रिसिया, बहराइच। नगर के मोहल्ला रविदास नगर में स्थित मोबाइल की दुकान का शुक्रवार रात चोरों ने ताला काट दिया। चोरों ने दुकान में बिक्री का रखा 80 हजार रूपये नकदी, नए और पुराने मोबाइल चोरी कर ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

रिसिया थाना क्षेत्र के मोहल्ला रविदास नगर निवासी शाहीन मोबाइल की दुकान का संचालन करते हैं। नई मोबाइल बनाने के साथ खराब मोबाइल मरम्मत का कार्य करते हैं। शाहीन ने बताया कि शुक्रवार रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात को चोरों ने शटर का ताला काट दिया। 

Image Amrit Vichar(21)

इसके बाद चोर बिक्री का 80 हजार रूपये नकदी, दो लाख मूल्य के मोबाइल समेत अन्य सामान चुरा ले गए। व्यवसाई के मुताबिक तीन लाख की चोरी दुकान से हुई है। उसने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेज कर चोरी की जांच कराई गई है। जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें:-जेपी नड्डा वीडियो वायरल मामला: भाजपा विधायक भूपेश ने दर्ज कराया मुकदमा

संबंधित समाचार