गोरखपुर: CM योगी ने दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को दी 34 लाख रुपये की सहायता राशि

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गत वर्ष 18 मार्च को सड़क हादसे में नारदमुनि की हो गई थी मृत्यु

गोरखपुर, अमृत विचार। जनता के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में दिवंगत होमगार्ड्स जवान नारदमुनि के परिजन को कुल 34 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने सांत्वना देते हुए बेहद आत्मीयता से यह भी कहा कि भरण पोषण और बच्चे की बेहतर शिक्षा में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। 

शनिवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने सभाकक्ष में होमगार्ड्स जवान स्वर्गीय नारदमुनि के परिजन (पिता और पुत्र) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सहायता धनराशि के रूप में क्रमशः 30 लाख व 4 लाख रुपये का चेक सौंपा। कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र के रामनगर केवटलिया टोला सरूफ़ागंज निवासी नारदमुनि की 18 मार्च 2022 को ड्यूटी से घर जाते वक्त सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। वह बी कम्पनी नगर क्षेत्र गोरखपुर में तैनात थे। 

ये भी पढ़ें - Lucknow Lohia Institute: लोहिया संस्थान में एजेंसी की मनमानी से आउटसोर्सिंग कर्मचारी परेशान 

संबंधित समाचार