बहराइच : शटर तोड़कर दुकान से चोर उठा ले गए 40 क्विंटल सरिया

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

दो दिन पूर्व ही बिक्री के लिए आया था सरिया

बहराइच। महंगी हो रही सरिया अब चोरों के निशाने पर आ गई है। जिले के देवलखा चौराहे पर स्थित एक दुकान का शटर चोरों ने काट दिया। इसके बाद दुकान में रखी 40 क्विंटल सरिया चोरी कर ले गए। सरिया किसी वाहन से ले जाने का अनुमान जता रहे हैं।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के देवलखा निवासी फैजाल की सरिया सीमेंट की दुकान चौराहे पर संचालित है। फैजाल ट्रेडर्स के नाम से संचालित दुकान में सरिया, सीमेंट के अलावा अन्य सामान की बिक्री होती है। व्यापारी ने दो दिन पूर्व सरिया की खेप मंगवाई थी। शुक्रवार रात को चोर दुकान पर पहुंचे। चोरों ने दुकान का शटर काट दिया। इसके बाद चोर 40 क्विंटल सरिया चोरी कर फरार हो गए। शनिवार सुबह फैजाल दुकान पहुंचा तो उसने शटर टूटा देखा। दुकान के अंदर गया तो सरिया ही गायब थी। इस पुलिस को सूचना दी। कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस ने चोरी की वारदात की जांच की। कोतवाल ने बताया कि चोरी के घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार