शाहजहांपुर: चतुरपुर में 5 घरों से भारी मात्रा में लकड़ी बरामद, रिपोर्ट दर्ज
वन दरोगा की तरफ से 6 नामजद 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
खुटार, अमृत विचार। शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव, खुटार थाने के दरोगा संजीव कुमार के नेतृत्व में वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने चतुरपुर गांव में छापा मार दिया। शनिवार सुबह पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम सबसे पहले गांव में रहने वाले विजय पाल के घर पहुंची।
टीम के पहुंचने से पहले ही विजयपाल और परिवार के अन्य पुरुष घर से निकल चुके थे। टीम को यहां से जंगल से काटकर लाई गई कोरो और सागौन की लकड़ी से बने चौखट, दरवाजे, विंडो, खिड़की आदि के दर्जनों फ्रेम के साथ ही भारी मात्रा में कोरो और सागौन के वरंगा व गोल लकड़ी के वोटा बरामद हुए। इसके बाद वन विभाग की टीम ने एक-एक कर विजयपाल के पड़ोस में रहने वाले नन्हे लाल, रामकुमार, महेंद्र कुमार व मालिक के घर में छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में कोरो और सागौन की चिरी हुई लकड़ी के साथ ही गोल लकड़ी भी बरामद की।
जिसे वन विभाग की टीम एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर मैलानी रेंज कार्यालय ले गई। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान लकड़कट्टों के घरों से लकड़ी चीरने के लिए लगाई गई छोटी आरा मशीन को भी बरामद किया है। टीम ने बरामद लकड़ी की अलग अलग लिस्ट बनाकर लकड़कट्टों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त छापेमारी की खबर लगते ही माफिया अपने अपने घरों से फरार हो गए। वन विभाग की टीम लकड़कट्टों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दरोगा का कारनामा... मृत हिस्ट्रीशीटर को खेती करता बताया, जवाब तलब
