मथुरा: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में ढोलक मजीरा बजा कर किया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पिछले तीन दिन से चल रहा है विरोध प्रदर्शन, वृंदावन की कुंज गलियों से छेड़छाड़ नहीं चाहते हैं स्थानीय निवासी

मथुरा/वृंदावन,अमृत विचार। ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में ब्रजवासियों ने शनिवार को तीसरे दिन मंदिर के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण ढंग से ढोलक मजीरा बजा कर कीर्तन कर वृंदावन की प्राचीन कुंजगलियो से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की। श्रद्धालुओं की सुविधार्थ पांच एकड़ जमीन पर बनने वाले प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर नगरवासियों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वृंदावन की प्राचीन धरोहर कुंजगलियों को बरकरार रखने की मांग को लेकर विरोध शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। 

ब्रजवासियों ने मंदिर के आसपास प्रमुख बाज़ार में  प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। उसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण ढंग से कुंज बिहारी श्री हरिदास का कीर्तन किया। प्रदर्शनकारियों ने बिहारी जी रक्षा करो के नारे लगाते हुए गुहार भी लगाई। व्यापारी नेता अमित गौतम ने बताया कि यह जनांदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जायेगा।

आंदोलन में बांके बिहारी के भक्तों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही बांके बिहारी के जो भक्त बाहर रहते हैं उनसे भी आंदोलन में शामिल होने के लिए संपर्क किया जाएगा। किसी भी कीमत पर वृंदावन की कुंज गलियों को कॉरीडोर के नाम पर बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मथुरा: गोवर्धन पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला अन्तर्राज्यीय शातिर दबोचा, दो फरार

संबंधित समाचार