पीलीभीत पुलिस का हाल: नशे में भिड़े ईको चालक, पुलिस ने नहीं ली सुध

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नौगवां चौराहा पर 30 मिनट हुआ बबाल, पुलिस बनी मूकदर्शक

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर की सड़कों पर सुरक्षा चाक चौबंद होने के पुलिस अधिकारियों के दावे एक बार फिर हवाहवायी साबित हो गए। शराब के नशे में ईको चालकों के दो गुटों में पुलिस पिकेट स्थल के सामने ही आधे घंटे तक मारपीट हुई। चंद कदम दूर पुलिस तमाशबीन बनी रहीं। बाद में मौके पर जाकर दोनों को अलग करके कर्तव्यों से इतिश्री कर ली गईं।  घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

बता दें कि नौगवा चौराहा से बरेली तक सफर करने के लिए ईको चलती है। इसमें से अधिकांश अवैध तरीके से संचालित हो रही है। कई बार इसे लेकर बड़ा विवाद हो चुका है। शनिवार रात करीब नौ बजे थे। दो ईको चालक शराब के नशे में किसी बात पर भीड़ गए। इसके बाद एक चालक ने अपने साथी बुला लिए और फिर आधे घंटे तक मारपीट होती रही। नजदीक के होटल और अस्पताल समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर मौजूद लोग जमा हो गए। 

एक निजी कार में सवार पुलिस कर्मी मूकदर्शक बना रहा। कुछ कदमों पर ही यूपी 112 पुलिस की 2053 गाड़ी खड़ी थी। पहले तो पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे। उसके बाद दो पुलिसकर्मी उतर कर आगे बड़े तो लोगों को लगा कि शायद अब सख्ती होगी। मगर पुलिस कर्मी भी औपचारिकता निभाकर वापस हो गए। उसके बाद भी हंगामा होता रहा। मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया। एक अन्य ईको चालक का कहना था कि यह तो आए दिन होता है। नशे में सवारियों को लेकर झगड़ा हो गया था।

ये भी पढ़ें- आबकारी अधिकारी के सामने पीलीभीत के शराब ठेकेदार पर फरीदपुर के ठेकेदार ने बोला हमला, लहराए असलाह

संबंधित समाचार