पीलीभीत: हैवानियत की हदें पार, गर्भवती पत्नी के रस्सी से बांधे हाथ, फिर बाइक से 500 मीटर घसीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शोर सुनकर पहुंचे मायके वालों ने बचाया, महिला घायल, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया, कारवाई में जुटी पुलिस

घुंघचिहाई, अमृत विचार। मामूली कहासुनी के बाद एक पति ने हदें पार कर दी। गर्भवती पत्नी की पहले पिटाई की गई। उसके बाद पत्नी के दोनों हाथ बांधने के बाद बाइक से काफी दूर तक घसीटता चला गया। शोर सुनकर ग्रामीण और मायके वाले जमा हुए। फिर किसी तरह महिला को बचाया। शिकायत मिलने पर पुलिस पति को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई है।  

कस्बा निवासी वेशपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सुमन की शादी चार साल पहले कस्बे के ही रामगोपाल से हुई थी। पिता की मौत के बाद आरोपी विवाहिता को और प्रताड़ित करने लगा। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे कहासुनी के बाद पति ने गर्भवती हालत में सुमन को मारा पीटा। उसके बाद पत्नी के दोनों हाथ बांधकर बाइक स्टार्ट कर दी।

रस्सी का दूसरा  सिरा बाइक में बांधकर घसीटते हुए घर से 500 मीटर दूर मुख्य सड़क  तक ले गया। शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए। मायके वाले भी पहुंच गए और किसी तरह गर्भवती को बचाया।   इसकी शिकायत पुलिस से की गई। फिर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति को हिरासत में ले लिया। 

पति बांधने के बाद बोला, दौड़ती रहना..
घायल हालत में गर्भवती ने बताया कि पति ने पिटाई करने के बाद दोनो हाथ बांध दिए और बाइक भी स्टार्ट कर दी थी। फिर यह बोला कि बाइक चले तो बचने के लिए दौड़ती रहना। कुछ दूर तक तो वह दौड़ी, लेकिन फिर स्पीड और तेज कर दी। जिसमे वह सड़क पर गिर गई। घसीटते हुए काफी चोट आ गई, लेकिन पति ने बाइक नहीं रोकी। लोग न बचाते तो जान चली जाती। 

घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।  आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी-  राजेंद्र सिंह, एसओ घुंघचिहाई।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत पुलिस का हाल: नशे में भिड़े ईको चालक, पुलिस ने नहीं ली सुध

संबंधित समाचार