बहराइच: गुटखा लेने के विवाद में दुकानदार को पीटा, पंचायत मित्र समेत 4 पर केस

बहराइच: गुटखा लेने के विवाद में दुकानदार को पीटा, पंचायत मित्र समेत 4 पर केस

अमृत विचार, बहराइच। जिले के कबेलपुर गांव निवासी एक दुकानदार गुमटी पर बैठा समान बेच रहा था। तभी पंचायत मित्र समेत अन्य पहुंचे। गुटखा खरीदने के दौरान ही विवाद में दुकानदार की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने पंचायत मित्र समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी कुंदन पुत्र ओम प्रकाश गुमटी में दुकान का संचालन करता है। शनिवार शाम को वह दुकान पर बैठा था। सात बजे पैरुआ ग्राम पंचायत के कंचनपुर निवासी पंचायत मित्र जवाहिर पुत्र लक्ष्मी, भाई केशव, विजय कुमार और पुजारी ने दुकानदार से गुटखा की मांग की। गुटका देने के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। सभी ने दुकानदार कुंदन की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद सभी फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायल सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया गया। घायल की मां सुनीता देवी ने थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने, धमकी देने और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर ली गई है। जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय द्वारा की जायेगी।

ये भी पढ़ें - मैनपुरी: नवागत पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार, कहा- अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा कड़ा अभियान 

 

ताजा समाचार