पीलीभीत: गर्भवती पत्नी को बाइक से घसीटने वाला पति भेजा गया जेल
पीड़िता के भाई की तहरीर पर दर्ज की गई जानलेवा हमले की रिपोर्ट
घुंघचिहाई, अमृत विचार। गर्भवती हालत में पत्नी की पिटाई करने के बाद बाइक से घसीटने वाले पति पर पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़िता के भाई से मिली तहरीर पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई। पति को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। महिला का मेडिकल परीक्षण भी पुलिस द्वारा कराया गया है। एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश घुंघचिहाई एसओ को दिए।
घटना शनिवार दोपहर बाद की है। कस्बा घुंघचिहाई की रहने वाली सुमन की शादी चार साल पहले कस्बे के ही रामगोपाल से हुई थी। वर्तमान में सुमन आठ माह की गर्भवती है। किसी बात पर कहासुनी होने पर नशे की हालत में पति हमलावर हो गया था। गर्भवती पत्नी की पिटाई करने के बाद रस्सी से हाथ बांधे और फिर बाइक से पांच सौ मीटर तक घसीटता ले गया था।
ग्रामीणों की मदद से मायके वालों ने पीड़िता को बचाया था। घटना के बाद से ही पति को पुलिस ने हिरासत में लिया था। दूसरे दिन रविवार को कार्रवाई को गति दी गई। दूसरे दिन अधिकारियों ने पहुंचकर जानकारी की। एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के भाई की ओर से धारा 307, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता को उपचार के लिए भेजा गया है। उसकी हालत स्थिर है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हैवानियत की हदें पार, गर्भवती पत्नी के रस्सी से बांधे हाथ, फिर बाइक से 500 मीटर घसीटा
