Iran ने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर Britain के राजदूत साइमन शेरक्लिफ को किया तलब
तेहरान। ईरान ने देश के आंतरिक मामलों में ब्रिटेन के हस्तक्षेप का विरोध करने के लिए ब्रिटेन के राजदूत साइमन शेरक्लिफ को तलब किया है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि मंत्रालय के पश्चिमी यूरोप विभाग के महानिदेशक ने ब्रिटेन के "ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा के इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ कृत्यों को लेकर ईरान के विरोध को व्यक्त किया।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब ईरान के पूर्व उप रक्षा मंत्री अलिर्ज़ा अकबरी को शनिवार को ब्रिटेन की गुप्त खुफिया सेवा (एसआईएस) के लिए जासूसी करने के आरोप में फांसी दे दी गई थी। ईरान के राजनयिक ने इस बात पर भी जोर दिया कि ईरान की सुरक्षा की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई करना अन्य सरकार की सहमति पर निर्भर नहीं करता है, विशेष रूप से ब्रिटेन की।
उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह के अवैध और आपराधिक कार्यों को तेहरान द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईरान के न्यायपालिका की मिजान समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि अकबरी को ब्रिटेन की ओर से जासूसी करने, भ्रष्टाचार और देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के खिलाफ काम करने के आरोप में फांसी दी गई। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लीवरली ने शनिवार के एक ट्वीट में कहा कि अकबरी को फांसी दिए जाने के बाद ईरान के अभियोजक जनरल मोहम्मद जफर मोंटाजेरी पर प्रतिबंध लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- WHO की अपील, COVID-19 से संबंधित और अधिक जानकारी साझा करे चीन
