WHO की अपील, COVID-19 से संबंधित और अधिक जानकारी साझा करे चीन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन से अपील की है कि वह कोविड-19 की मौजूदा लहर के बारे में निरंतर जानकारी साझा करता रहे। ऐसी शिकायतें थीं कि चीन में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में वहां की सरकार कुछ नहीं बता रही है। इसके बाद चीन सरकार ने दिसंबर की शुरुआत से संक्रमण से लगभग 60,000 लोगों की मौत की घोषणा की थी।

 दिसंबर में अस्पतालों में संक्रमण के बेतहाशा मामले बढ़ने के बावजूद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पाबंदियों को अचानक हटाए जाने के बाद शनिवार को की गई घोषणा पहली आधिकारिक मृतक संख्या थी। डब्ल्यूएचओ और अन्य देशों ने चीन से आंकड़े साझा करने की अपील की, वहीं अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य ने चीन से आने वाले लोगों पर पाबंदियां लगा दी हैं।

 सरकार ने कहा कि कोविड-19 के चलते 5,503 लोगों की मौत श्वसन संबंधी कारणों से हुई और आठ दिसंबर से 12 जनवरी के बीच महामारी के साथ ही कैंसर, हृदय रोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 54,435 लोगों की मौत हुई। डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि चीन की इस घोषणा से ‘‘महामारी विज्ञान की स्थिति को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।’’ 

बयान में कहा गया कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने चीनी स्वास्थ्य मंत्री मा शियाओवेई के साथ फोन पर बात की। एजेंसी ने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ ने अनुरोध किया कि इस प्रकार की विस्तृत जानकारी हमारे और जनता के साथ साझा की जाती रहे।’’

ये भी पढ़ें:- Pakistan: पहले शहबाज शरीफ विश्वास मत की परीक्षा दें..., इमरान खान का बड़ा बयान

संबंधित समाचार