शाहजहांपुर में चोरों ने बोला धावा, नगदी समेत हजारों का जेवर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। चोरों ने बंद मकान को निशाना बना लिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और नकदी समेत हजारों रूपये का जेवर चुराकर ले गए। जब वह कटरा से लौटकर आए तो मकान का ताला टूटा हुआ पाया।

चौक कोतवाली के मोहल्ला सिंजई निवासी कुशाय त्रिवेदी ने बताया कि उसके भाई की पुत्री मोहल्ला कच्चा कटरा में रहती है। वह परिवार के साथ शनिवार को भाई की पुत्री के यहां गया था। रात में चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ दिया और मकान में घुस गए। चोरों ने मकान के अंदर जाकर एक कमरे का और ताला तोड़ दिया। चोर अलमारी से नकदी व जेवर चुराकर ले गए।

कुशाय त्रिवेदी अगले दिन सुबह मकान पर गया तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने थाने पर सूचना दी। पुलिस मौके पर गई और मौका मुआयाना किया। उन्होंने बताया कि चोर 70 हजार रूपये, एक जोडृी सोने टाप्स, एक जोड़ी पायल, एक चेन, कपड़े से भरा बैग ले गए। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लिटिल फ्लावर के कुणाल का केदार मंदिर बना उत्कृष्ट पेंटिंग

संबंधित समाचार