हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया बोले- सरकार को निजीकरण न करने और रोजगार देने पर विचार करना चाहिए

हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया बोले- सरकार को निजीकरण न करने और रोजगार देने पर विचार करना चाहिए

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस दौरान हिंदुओं की घटती संख्या को लेकर गहरी चिंता जतायी। यहां स्टेशन रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने मोदी और योगी सरकार को हिंदुओं की घटती संख्या को लेकर चेताया और साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून को सख्ती से लागू कर देश की जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए आवाज बुलंद की।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिंदूवादी नेता ने कहा कि देश के लोग चिंतित हैं कि उनकी बेटियों की सुरक्षा कैसे हो, इसलिए सरकार को एंटी लव जिहाद कानून बनाना चाहिए व इसीलिए हमने महिला सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देश में शुरू की है, जिसमें स्कूल और कॉलेजों में यह ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह अच्छी तरह पढ़ाई लिखाई करें और अपना रोजगार या नौकरी करें तथा स्वाभिमान पूर्वक अपना घर चलाएं।

Image Amrit Vichar

उन्होंने सरकार के दो करोड़ नौकरियां देने के वादे और निजीकरण पर कहा कि सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए व जो सरकारी नौकरियों में खाली पद चल रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरकर युवाओं को रोजगार देना चाहिए व जो निजी करण किया जा रहा है वह देश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

उन्होंने मोदी और अन्य नेताओं के बारे में कहा“ वह हमारे लंबे समय के दोस्त रहे हैं, लेकिन दोनों का रास्ता अलग था।
जब राम मंदिर बन गया, तब मथुरा काशी भी बनना चाहिए, इसके लिए हम आंदोलन नहीं करेंगे बल्कि हमने अपने सहबंधुओं को सत्ता में बिठाया है, तो वह इसकी पहल करें और समर्थन भी।” उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोलते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण का कानून सख्ती से लागू होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-आज से शुरू होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, रोड शो करेंगे PM Modi